Uttarakhand Congress: विधानसभा चुनाव के पास आते ही उत्तराखंड कांग्रेस में भी टकराव शुरू हो गया. यहां कांग्रेस का सबसे प्रमुख चेहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत ही कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वह कांग्रेस छोड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं. हरीश रावत और प्रभारी देवेंद्र रावत के बीच सियासी टकराव काफी तेज हो गया है, जिसके बाद उत्तराखंड की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है.
source https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-harish-rawat-may-announce-to-quit-congress-or-retire-from-politics-nodelsp-3914244.html
0 Comments