पिथौरागढ़ से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा का जो रूट बन रहा है, उसे दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है. हालांकि इस लक्ष्य में देर हुई है, लेकिन केंद्रीय मंत्री (Union Minister of Road & Highway) नितिन गडकरी का कहना है कि इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाएगा. गडकरी ने यह भी कहा कि जब यह रास्ता बन जाएगा, तो वह पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को यहां से मानसरोवर लेकर जाएंगे. अभी मानसरोवर यात्रा कितनी दूभर है और नया रूट कितना और कैसे फायदेमंद होगा? जानिए रूट से जुड़े तमाम डिटेल्स.
source https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-nitin-gadkari-says-mansarovar-yatra-will-be-possible-avoiding-china-nepal-routes-know-details-of-new-route-4094119.html
0 Comments